बगहा, अगस्त 25 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। पीपी तटबंध व चंपारण तटबंध की तर्ज पर बाल्मीकि नगर से बगहा एक के रजवटिया तक गंडक नदी पर पक्का बांध निर्माण होगा। बांध निर्माण को लेकर वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार की ओर से जल संसाधन विभाग को पत्र भेजा गया है। जिसमें वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार कुशवाहा का कहना है कि बाल्मीकि नगर से बगहा एक के राजवटिया तक गंडक नदी पर बांध निर्माण को लेकर पूर्व में 400 करोड़ रुपए का डीपीआर तैयार हुआ था। जिस पर अभी तक कार्य नहीं हुआ था। सांसद ने पूर्व में तैयार डीपीआर पर बाल्मीकि नगर से बगहा एक के राजवटिया तक गंडक नदी पर बांध निर्माण शुरू करने की मांग की है। वाल्मीकिनगर सांसद के पत्र पर सचिवालय के संयुक्त सचित ने जल संसााधन मंत्री व सचिव से इस संबंध में मांगी जानकारी मांगी है। गौरतलब हो कि गंडक नदी में प्रत्येक साल ...