बस्ती, जनवरी 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। वाल्टरगंज चीनी मिल कर्मचारियों का बकाया वेतन जल्द भुगतान किया जाए। मिल प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों का ट्रांसफर दूसरी मिलों में कर दिया है, जो कर्मचारी नहीं जाना चाहते हैं, उन्हें वीआरएस दिया जाए। मिल प्रबंधक अधिकारियों की मध्यस्थता से होने वाली बैठकों में जिन बातों पर सहमति जताता है, उसको पूरा करें। इन बातों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने किया। बैठक में मिल प्रबंधन, मिल कर्मचारी, गन्ना व सदर तहसील के अधिकारी मौजूद रहे। वाल्टरगंज चीनी मिल के कर्मचारी गेट पर लगातार धरना दे रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने लंबित वेतन को लेकर अधिकारियों व मिल प्रबंधन से कहा कि इसमें किसी प्रकार की ला...