अल्मोड़ा, जनवरी 5 -- हवालबाग में विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी जारी है। युवा कल्याण अधिकारी व प्रारद महेश कुमार ने बताया कि सोमवार को फाइनल मुकाबले में रमणा ने ग्वालाकोट को हराया। कबड्डी अंडर-19 बालक वर्ग में पल्यू पहले, गुरना दूसरे, खत्याड़ी तीसरे व अंडर-14 कबड्डी में लिंगुड़ता पहले, सल्ला भाटकोट दूसरे और ग्वालाकोट तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-14 खो-खो बालक वर्ग में पांडेतोली पहले, लिंगुड़ता दूसरे, ग्वालाकोट तीसरे स्थान पर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...