अमरोहा, जनवरी 23 -- अमरोहा। गुरुवार को मेरा युवा भारत और नेहरू युवा केंद्र के संयोजन में नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज रजबपुर में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स, वालीबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्य भूकन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कबड्डी बालक वर्ग में युवा संगठन मदीपुरा विजेता जबकि युवा संगठन रजबपुर उपविजेता रहा। वालीबॉल प्रतियोगिता में युवा संगठन रजबपुर विजेता व युवा संगठन शंकरपुर उपविजेता रहा। 200 मीटर दौड़ में नितिन, मुस्कान, दानिश, प्रिंस, हीना जहां, सानिया विजेता रहे। 400 मीटर दौड़ में प्रिंस, हीना जहां, साहिब, प्रियांशु, दीपा, गीता ने स्थान प्राप्त किया। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य समेत जिला समन्वयक नेहरु युवा केंद्र अजय कुमार व खेल प्रेमी शिक्षकों ने पुरस्कृत...