सहरसा, जनवरी 23 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। प्रियव्रत उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचगछिया में आयोजित फ्रीडम मुमेंट्स महिला वालीबाल कप के रोमांचक मैच में बेगूसराय ने दरभंगा को पराजित कर कप पर कब्जा किया। मैच देखने के लिये बडी संख्या में दर्शकों की भीड जुटी हुई थी। उतार चढाव वाले इस मैच में दोनों टीम की लडकियों ने बेहतर खेल की प्रस्तुति की। आयोजन कमिटी द्वारा विजेता टीम को 11 हजार एवं उपविजेता टीम को 7 हजार का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम को अंशुमन आनन्द एवं उप विजेता टीम को गणमान्य नागरिक द्वारा संयुक्त रूप से कप प्रदान किया। खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि अंशुमन आनन्द ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर आयोजन कमिटी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह नयन, रौशन सिंह धोनी, मुखिया रौशन सिंह,पूर्व मुखिया चन्द्रशेखर ठाकुर, सरपंच विनय ठाकुर...