अल्मोड़ा, दिसम्बर 25 -- चौखुटिया। पूर्व सैनिक संगठन का वार्षिक सम्मेलन गुरुवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं के कल्याण के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही समस्याओं का निराकरण भी किया गया। शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष रेवती देवी ने किया। पूर्व सैनिकों ने क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की। अल्मोड़ा में दर्ज स्वास्थ्य कार्ड को रानीखेत स्थानांतरित करने की बात कही। कहा कि रानीखेत से प्रत्येक माह में सेना के चिकित्सक चौखुटिया पहुंचकर पूर्व सैनिकों वीरांगनाओं का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाइयां वितरित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...