मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- गायघाट, एक संवाददाता। प्रखंड में श्रम विभाग की ओर से मजदूरों के खातों में भेजी गई वार्षिक वस्त्र योजना की राशि में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इसको लेकर दर्जनों मजदूरों ने रविवार को प्रखंड श्रम पदाधिकारी को आवेदन दिया है। बखरी पंचायत की लादी निवासी सुनीता देवी, रमेश पासवान, सुनील पासवान, मंजू देवी, चंद्रमोहन पासवान, किशन पासवान, विजेंद्र पासवान, विमल पासवान सहित अन्य मजदूरों ने आरोप लगाया है कि एक जनप्रतिनिधि ने सीएसपी संचालक के साथ मिलकर सभी मजदूरों को झांसा देकर दो-दो हजार रुपए की ठगी की है। उन्हें बताया गया कि विभाग ने खाते में केवल तीन हजार रुपए भेजा है, जबकि अंगूठा लगाने के बाद जानकारी हुई कि पांच हजार रुपए भेजा गया है। इसके अलावा बखरी, लक्ष्मण नगर, सुस्ता, महमदपुर सूरा समेत अन्य पंचायतों के मुखिया ने कहा...