दुमका, नवम्बर 14 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के आयोजन से संबंधित बैठक आहूत की गई। बैठक में परीक्षा के सुचारू एवं कदाचारमुक्त संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा हेतु 59 परीक्षा केंद्र एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु 35 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। दोनों परीक्षाओं के लिए दो-दो मूल्यांकन केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उपायुक्त ने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उपायुक्त ने इसके लिए सभी आवश्यक पहल अभी यसे ही शुरू करने को कहा। उन्होंने यह भी निर...