आरा, जून 8 -- कोईलवर, एक संवाददाता। प्रखंड के लोदीपुर में रविवार को श्री वैष्णव सेवा धाम का वार्षिक महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बड़हरा विधायक ने महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्री वैष्णव सेवा धाम के महंत श्री गदाधर दास एवं आयोजक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र, फूल माला एवं शक्ति का प्रतीक तलवार प्रदान कर स्वागत किया गया। बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने इंटर कला भोजपुर जिला टॉपर आरुषि कुमारी को प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक में दो हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण काम करने वाले लोगों को भी सेवा धाम की ओर से प्रशस्ति पत्र विधाय...