भदोही, दिसम्बर 21 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मौर्य विकास समिति द्वारा पटेल नगर स्थित एक प्रतिष्ठान में रविवार को 27वां वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के कुल 380 मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसमें मुख्यअतिथि रहे हनुमान प्रसाद मौर्य (अपर जिलाधिकारी) व समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार मौर्य समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा मेधावियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान हनुमान प्रसाद मौर्य ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होना संभव है। बच्चों को ऐसी शिक्षा दें कि वह नौकरी के पीछे ना भांगे बल्कि नौकरी देने लायक बनें। धन के अभाव में किसी मेधावी बच्चे की पढाई प्रभावित नहीं होना चाहिए। समाज के उत्थान और विकास के प्रति हर सदस्य को गंभीर रहना होगा। हर माता-पिता की नैतिक जिम्मेदारी है क...