अमरोहा, जनवरी 22 -- अमरोहा। शहर में नवासी-ए-रसूल जनाबे जैनब की विलादत पर वार्षिक महफिल-ए-मनकब्त का आयोजन जश्ने सानी-ए-जहरा शीर्षक से किया गया। शायरों ने कलाम के जरिए अपनी अकीदत का इजहार पेश किया और हजरत बीबी जैनब की जिंदगी और उनके पैगाम पर रोशनी डाली। शहर के मोहल्ला घेर मुनाफ में मंगलवार रात शायर नदीम अर्शी के निवास पर आयोजित महफिल में तिलावत-ए-कुरान और नाते पाक के बाद अहमद फराज, कसीम इब्ने रफी सिरसवी, ताजदार मुज्तबा, वसीम अमरोहवी, अफजाल अहमद, अफसर अमरोहवी, फुरकान अमरोहवी, नौशा अमरोहवी, लियाकत अमरोहवी, डॉ.शहजाद रजा शाही, सामी अमरोहवी, अरमान हैदर साहिल, जिया अब्बास काजमी, शानदार मुज्तबा, नायाब मुज्तबा, शाहनवाज तकी, अशरफ फराज आदि शायरों ने अपना कलाम पेश किया। अध्यक्षता मौलाना कौसर मुज्तबा ने व संचालन डॉ.लाडले रहबर अमरोहवी ने किया। अंत में आ...