गिरडीह, दिसम्बर 28 -- जमुआ। जमुआ प्रखंड के डिस्कवरी पब्लिक स्कूल मिर्जागंज के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का दूसरे दिन शनिवार को समापन हो गया। पूरे दिन विद्यालय परिसर खेल भावना, उत्साह और विद्यार्थियों के उमंग से सराबोर रहा। दूसरे दिन आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय के कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, रिले रेस, कबड्डी, खो-खो, लेमन रेस, सैक रेस सहित कई रोचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक खेलों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी शारीरिक क्षमता, अनुशासन, टीम वर्क एवं खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। खेल महोत्सव में विद्यालय के चेयरमैन नवीन प्रसाद साव, डायरेक्टर राकेश कुमार साव एवं प्राचार्य देवाशीष कर की गरिमाम...