मुंगेर, जनवरी 23 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को संग्रामपुर स्थित सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न हो गया। खेल प्रतियोगिता के लिए बच्चों का चार ग्रुप बनाया गया था। प्रतियोगिता के दौरान रेड हाउस ने खेल के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर 410 अंक के साथ पहले स्थान पर रहा। उसे चैंपियन घोषित किया गया। जबकि येलो हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस क्रमशः दूसरे, तीसरे तथा चौथे स्थान पर रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसडीओ राजेश रंजन कुमार और विशिष्ट अतिथि संग्रामपुर थाना के सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार और वीरेश कुमार थे। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी दिया। एसडीओ ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने अनुशासन, आत्मविश्वास और...