हल्द्वानी, दिसम्बर 26 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। कमलुवागांजा रोड स्थित लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। स्कूल निदेशक मोहित शर्मा, प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों ने विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। 100 मीटर दौड़, शटल रेस, रिले रेस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस के अलावा नन्हे बच्चों के लिए कोन रेस, फ्रॉग रेस, कैरट रेस, लेमन रेस, थ्री लेग रेस एवं टर्टल रेस का आयोजन किया। बैडमिंटन में सौम्य बोरा (कक्षा-6) ने प्रथम, भावेश पांडे (कक्षा-5) द्वितीय और शौर्य कुमार (कक्षा-8) तृतीय स्थान हासिल किया। टेबल टेनिस में दीक्षा कथायत प्रथम, लवली आर्या द्वितीय एवं निकिता जोशी तृतीय रहीं, जबकि छात्र वर्ग में सौम्य बोरा ने फिर प्रथम स्थान जीता। प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने...