शाहजहांपुर, दिसम्बर 20 -- बिजी बीज प्री-स्कूल और द फाउंडेशन स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिक खेल दिवस का आयोजन द फाउंडेशन स्कूल परिसर में उत्साह और उमंग के साथ किया गया। प्ले ग्रुप, प्री-नर्सरी, नर्सरी, केजी और सीनियर केजी के बच्चों ने मनोरंजक दौड़ों, पीटी और ड्रिल प्रदर्शनों में भाग लिया। कम उम्र में बच्चों ने आत्मविश्वास, तालमेल और टीमवर्क का प्रभावी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बिज़ी बीज़ के केजी बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर संरचनाएं रहीं। इसके बाद द फाउंडेशन स्कूल के केजी विद्यार्थियों के अनुशासित मार्च-पास्ट ने खेल भावना और एकता का संदेश दिया। अभिभावकों ने भी रस्साकशी और फन रेस में उत्साह से भाग लिया। प्राचार्य वासु गोयल और निदेशक रोहित गोयल ने सहभागिता के लिए सभी का आभार जताया। आयोजन ने बच्चों शिक्षकों और अभिभावकों के ...