कुशीनगर, दिसम्बर 22 -- कुशीनगर। पडरौना क्षेत्र के हरका में स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक चला। उसके बाद कॉलेज प्रशासन की तरफ से खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कुशीनगर के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद और संस्कृतिक कार्यक्रम का समापन जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, एसपी केशव कुमार और प्राचार्य डॉ. आरके शाही की उपस्थिति में हुआ। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। उसके बाद कॉलेज के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी विभिन्न प्रस्तुति दी। अधिकारियों ने छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया। यहां बता दें कि कॉलेज में एमबीबीएस की कक्षाओं के संचालन का यह दूसरा साल है। इसके अलाव...