पलामू, दिसम्बर 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के चियांकी स्थित हेरिटेज इटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दो सत्र में आयोजित कार्यक्रम में पहले सत्र में बच्चों ने कला, हस्त कला व विज्ञान प्रदर्शनी में सृजनात्मक क्षमता को प्रदर्शित किया। दूसरे सत्र में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड के वित्त एवं वाणिज्य विभाग के मंत्री राधा कृष्ण किशोर, सांसद वीडी राम, विधायक शशि भूषण मेहता, विद्यालय के अध्यक्ष ज्ञान शकर, निर्देशिका संगीता शंकर, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव चक्रवर्ती आदि ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं को राष्...