उत्तरकाशी, नवम्बर 15 -- नगर पालिका बड़कोट के अंतर्गत संचालित हिमालयन चिल्ड्रन्स एकेडमी स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्थानीय लोक संस्कृति पर आधारित एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का खूब मन मोहा। साथ ही देशभक्तों की वीरता, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जैसे संदेश नाट्य प्रस्तुतियां देकर कर लोगों को जागरूक किया। बल कलाकारों ने रवांई की लोक संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह राणा ने सभी अतिथि...