हरदोई, दिसम्बर 22 -- हरदोई। रफी अहमद किदवाई इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद जयप्रकाश रावत ने किया। कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रतियोगिता की शुरुआत कराई। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रबंधक सुयश वाजपेयी ने माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर किया। अध्यक्षता कर रहे भारत सरकार के पूर्व सलाहकार एस.एन. अग्निहोत्री का सम्मान प्रधानाचार्य डॉ. अमित वर्मा ने किया। पूर्व प्रबंधक अरुणेश वाजपेयी ने कहा कि वर्तमान समय में अनेक विद्यालयों में वार्षिकोत्सव जैसी शैक्षिक एवं सांस्कृतिक परंपराएं लुप्त होती जा रही हैं। रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज आज भी इन्हें जीवंत बनाए हुए है, जो प्रशंसनीय है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. देशदीपक शुक्ला ने किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष नरेश चं...