रिषिकेष, मई 28 -- पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय माजरी ग्रांट में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। बुधवार को माजरीग्रांट प्रथम स्थित पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व फौजी कमांडो विनोद पाल व पूर्व प्रधान अनिल पाल ने संयुक्त रूप से की। इसके बाद छात्र छात्राओं ने नेपाली, हिमाचली, जौनसारी, गढ़वाली, पंजाबी लोकनृत्य व गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। ऑपरेशन सिंदूर पर भीं बच्चो द्वारा शानदार प्रस्तुति भीं दी। ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सागर ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही विद्यालय के पुरातन छात्र छात्राओं अजली पाल, लेखा परिक्षक काजल, वन विभाग की सबनम, आदित्य, राधिका, समीर, वंश, मानसी, अजय, आयुषी मिश्रा, मन अवनीश, निधि, ...