गढ़वा, नवम्बर 7 -- गढवा, प्रतिनिधि। आर्य समाज के वार्षिकोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को हरिद्वार से पधारे आचार्य श्रीकृष्ण देव जी के द्वारा वृहद् यज्ञ संपन्न कराया गया। मुख्य यजमान सुशील केसरी व पत्नी पूनम देवी थीं। उसमें आर्य समाज के प्रधान नंदकुमार गुप्ता, मंत्री उपकार गुप्ता, ज्योति प्रकाश, निर्मल कुमार केसरी, रिंकी देवी, रमादेवी, माधुरी देवी, प्रीति देवी, धनंजय कुमार, कृष्ण गोपाल आर्य, कृष्ण मुरारी केसरी, शीला देवी, विभा प्रकाश व विद्यालय के बच्चों ने आहुतियां दीं। उक्त अवसर पर जयपुर से पधारी भजनोंपदेशिका ज्योति आर्य ने अपना मधुर भजन प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने भजनों से सार्थक उपदेश देने की कोशिश की। उन्होंने भजनों के माध्यम से बताया कि जीवन में कुछ करना हो तो मन के मारे मत बैठो आगे-आगे बढ़ाना है तो हिम्मत हारे मत बैठो। इसी प्रकार उन्हों...