बिजनौर, दिसम्बर 25 -- नजीबाबाद। वालिया ग्लोबल एकेडमी का वार्षिक उत्सव संपन्न एक शाम - कला, संस्कृति और भारतीय विरासत के नाम विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। वालिया ग्लोबल एकेडमी में वार्षिक उत्सव पर 'संस्कृति संगम' का भव्य आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी नजीबाबाद शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या अनिता सिवाच, प्रबंध समिति रमाकांत वालिया, कमलकांत वालिया, रुचिका वालिया, इन्दू वालिया, अश्विन वालिया, जानवी वालिया, चौधरी ईशम सिंह आदि अतिथियों के द्वारा सरस्वती मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके उपरांत कला और संस्कृति के संगम से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर 2024-25 के विद्यालय के बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन अंक प्राप्त करन...