महाराजगंज, जनवरी 23 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। मां बनैलिया मंदिर के 35वें वार्षिकोत्सव पर बुधवार की रात मंदिर प्रांगण में मां भगवती जागरण का आयोजन हुआ। जागरण में आए कलाकारों ने अपने भजन गायकी से मौजूद भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मां के जयकारे के बीच भक्त थिरकते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान मां के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। मंदिर में आए श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था। जागरण में आए कलाकारों ने झांकियां प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। जागरण में गायिका उर्मिला राज द्वारा परबत पे डेरा है और मइया तेरे प्यार ने बेवाना कर दिया सहित अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। गायक वीर सेन ने भोला ने श्रृंगार किया और मैं तो पागल हूँ मइया रानी का... आदि भक्ति गीतों को सुनकर दर्शक दीर्घा में बैठे भक्त थिरकने पर मजबूर ...