फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- फरीदाबाद। मलेरना रोड स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में 21वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। आयोजित समारोह मे विद्यालय समिति के मुख्य सदस्य सबरजीत सिंह फौजदार एवं उनकी पत्नी प्रकाशी देवी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त राजकुमार वालिया का स्वागत विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। पुलिस उपायुक्त राजकुमार वालिया ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है और किसी भी देश और समाज की प्रगति शिक्षा के माध्यम से ही होती है। स्कूल की प्रधानाचार्य रंजना सोबती ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के बेहतर परीक्षा परिणाम और खेलकूद की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शैक्षणिक सत्र 2024-25...