पूर्णिया, जनवरी 20 -- धमदाहा, एक संवाददाता। आवासीय बाबा साहब भीमराव अंबेदकर विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर छात्रों ने कला का प्रदर्शन किया। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार, अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उमेश कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति में वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। वार्षिकोत्सव के मौके पर विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्र भक्ति गीत पर स्तुति करने के बाद, जातीय भेदभाव को लेकर छुआछूत की कुरीति पर प्रहार करने के लिए नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम में छात्रों ने बेहतरीन अदाकारी से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की तालियां बटोरी। वार्षिकोत्सव के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बीआर अंबेदकर आवासीय विद्यालय के छात्रों का प्रदर्श...