पटना, जनवरी 14 -- बैंकों के प्रबंधन की शीर्ष संस्था भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की सभी बैंक यूनियन्स से साथ बुधवार को मुंबई में आयोजित वार्ता बेनतीजा रही। ऐसे में बैंक अधिकारियों और कर्मियों की 27 जनवरी की प्रस्तावित हड़ताल तय मानी जा रही है। वहीं, इस माह के अंतिम सप्ताह में बैंककर्मियों की छुट्टी और हड़ताल के कारण चार दिन बैंक बंद रहेंगे और कामकाज प्रभावित रहेगा। बैठक में आईबीए ने कहा कि बैंकों में पांच दिवसीय कार्यदिवस को लेकर वे सैद्धांतिक रूप से सहमत हैं, लेकिन अंतिम निर्णय केंद्र सरकार लेगी। बैठक के संबंध में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि दो वर्ष पहले 12वें द्विपक्षीय वेतन पुनरीक्षण के समय ही आईबीए ने सैद्धांतिक सहमति दी थी, लेकिन केंद्र ने अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में बैंककर्मी ह...