सिमडेगा, दिसम्बर 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच में निकाय चुनाव की चर्चा जोरों पर है। इस वार्ड में शहर का प्रमुख तीन तालाब जिनमें छठ तालाब, मूर्ति विसर्जन तालाब है। यहां खेल मैदान का आभाव रहने से बच्चों को खेलने में काफी परेशानी होती है। इस वार्ड में आज भी कई मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। - शहरी क्षेत्र का वार्ड नंबर 08 में पिछले पांच वर्षों में कई विकास के कार्य किए गए। लेकिन इस वार्ड में अब भी बुनियादी सुविधाओं का टोटा है। वार्ड में सामुदायिक शौचालय तो बना है, लेकिन यहां सालों भर ताला लटका नजर आता है। वहीं सोलर स्‍ट्रीट लाईट कई मुहल्‍ले में नहीं लग पाया है। जहां लगा है वो भी दम तोड़ रहा है। हालांकि वार्ड पार्षद वार्ड में अनगिनत विकास का काम कराए जाने का दावा कर रही है। वहीं मुहल्‍लेवासियों का कहना है कि वार्ड के...