मेरठ, जनवरी 10 -- वार्ड-7 के कृष्णा नगर कॉलोनी में सभासद द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे कॉलोनीवासियों ने कहा कॉलोनी में नालिया, सड़कें और बिजली के खंभे, आम रास्ते टूटे पड़े है। कुछ स्थानों पर हाल ही में बनी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जबकि नालियों की सफाई और निर्माण कार्य अधूरे है। आरोप लगाया कि कार्यों के आवंटन और क्रियान्वयन में पारदर्शिता नहीं बरती गई। प्रदर्शनकारियों ने पार्षद के खिलाफ नारेबाजी की और निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही भविष्य में कराए जाने वाले कार्यों में स्थानीय लोगों की निगरानी समिति गठित करने का सुझाव दिया। ताकि पारदर्शिता बनी रहे। चेतावनी दी कि यदि जांच में देरी हुई या संतोषजनक कार्रवा...