भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। ठंड आते ही नगर निगम की ओर से इस साल समय पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पिछले पांच दिनों में चार वार्डों को कंबलों की खेप मुहैया कराने के बाद सोमवार को दो और वार्डों में कंबलों की खेप पहुंचवाई। सोमवार को जिन वार्ड के तहसीलदार कंबल लेने के लिए पहुंचे थे उनमें वार्ड संख्या 39 और 21 शामिल थे। शाखा प्रभारी वशिष्ट नारायण चौधरी के अनुसार वार्ड संख्या 39 और 21 को 300-300 कंबल मुहैया कराए गए हैं। वार्ड संख्या 21 को पिछले साल के बचे हुए बैकलॉग को देखते हुए 100 अतिरिक्त कंबल मुहैया कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिन वार्डों के तहसीलदार कंबल लेने पहुंच रहे हैं, उन्हें कंबल की खेप दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...