बक्सर, जून 12 -- दौरा किया जिला कांग्रेस कमेटी नगर परिषद के खिलाफ आंदोलन करेगी एसडीओ ने आश्वासन दिया कि संज्ञान में लेकर खुद देखते हैं फोटो संख्या-22, कैप्सन- गुरूवार को वार्ड नं. 3 पानी की समस्या को लेकर महिलाओं से बात करते कांग्रेस नेता डॉ. मनोज कुमार पांडेय। बक्सर, निसं। शहर के वार्ड नंबर 3 का जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने गुरुवार को पूरी टीम के साथ दौरा किया। महिलाओं एवं वार्ड के प्रतिनिधियों के बुलावे पर पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. पांडेय ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि वार्ड नंबर 3 की भयावह स्थति देखकर उनका मन दुखी हो गया। महिलाएं कह रही थीं कि गर्मी के भीषण प्रकोप में पानी के लिए सभी तरस रहे हैं। डॉ. पांडेय ने तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी से टेलिफोनिक वार्ता की। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इसे संज...