बक्सर, मई 30 -- डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 28 एवं 35 के परिसीमन को लेकर आए दिन वार्ड पार्षदों में नोंकझोंक होता था। विवाद को देखते हुए दोनों वार्ड के परिसीमन की मूल जानकारी के लिए बीडीओ को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया गया था कि दोनों को रेखांकित करते हुए निर्धारित सीमा स्पष्ट किया जाए। बीडीओ संदीप कुमार ने ईओ मनीष कुमार के अनुरोध पत्र पर दोनों वार्ड की सीमा की चौहद्दी को दर्शाते हुए ईओ को पत्र भेज दिया है। पत्र में बीडीओ ने दोनों वार्ड के सीमा को इंगित करते हुए वार्ड 28 के संबंध में बताया है कि नगर के पूर्वी में नंदन पंचायत, पश्चिम में गोशाला रोड और महादेवदत्त की गली का पूर्वी भाग, उत्तर में सेंट्रल नाला व हीरा राउत की गली व पश्चिम में मां बसवनी मंदिर रोड उत्तर व भरोसा हजाम की गली है। उसी तरह वार्ड 35 के परिसीमन में...