गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- गाजियाबाद। शहर विधायक संजीव शर्मा ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखकर वार्ड-27 के डूंडाहेड़ा, शांतिनगर और सेन विहार आदि मोहल्लों में सीवर लाइन डलवाने के लिए पत्र लिखा था। इस पर नगर विकास मंत्री ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर सीवर लाइन डलवाने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।विधायक ने बताया कि सीवर लाइन डलने से लोगों को राहत मिलेगी। सड़कों पर सीवर का पानी नहीं रहेगा।सीवर लाइन नहीं होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...