कोडरमा, जनवरी 15 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 में पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में जनता के अपेक्षा के अनुरूप विकास नहीं हो पाया। शहरी क्षेत्र में उक्त वार्ड होने के बावजूद जनसुविधा के मामले में यह वार्ड काफी पिछड़ा हुआ है। मुख्य सड़क की हालत जर्जर है, जबकि कई गलियों में अब तक पक्की सड़क भी नसीब नहीं हो पायी है, नाली तो दूर की बात है। वार्ड के मुख्य रास्ते के नाले को छोड़ दें, तो कई जगहों पर नाली का अभाव है, खाली जमीन व सड़क पर घरों के पानी का बहाव मजबूरी हो गई है। वार्ड में सबसे बड़ी समस्या सकरी गली व रामनगर में लंबे समय से जलजमाव की है। नाले के अभाव में यहां सालोंभर जलजमाव की समस्या बनी रहती है। वार्ड के दूसरे साइड (वार्ड 23) में 64 लाख की लागत से एक नाले का निर्माण किया गया है, मगर मुख्...