समस्तीपुर, अगस्त 30 -- शहर के मध्य स्थित वार्ड 24 सबसे पॉश इलाका है। व्यवसायिक केंद्र से लेकर आवासीय भवनों की संख्या इस वार्ड में सबसे ज्यादा है। लेकिन सुविधा के नाम पर बस नगर निगम खानापूर्ति कर रखा है। गोला रोड स्थित जामा मस्जिद के पीछे राजकीय प्राथमिक उर्दू विद्यालय और उसके आसपास की सड़क व नाला वर्षों से बदहाली की मार झेल रहे हैं। बोले समसतीपुर अभियान के तहत लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। फूली खान और मो़ फिरोज ने बताया कि करीब 50 वर्षों से यहां की सड़कें जर्जर पड़ी हुई हैं। वहीं नाले से पानी की निकासी व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बरसात के मौसम में जलजमाव इतना बढ़ जाता है कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, कई बार छोटे-छोटे बच्चे गिरकर घायल भी हो जाते हैं। यही विद्यालय आगामी विध...