मधुबनी, मई 27 -- मधुबनी । शहर के महिला कॉलेज स्थित रोड वार्ड- 23 के 15 हजार लोग जर्जर सड़क जलजमाव, अधूरे नाला निर्माण, साफ सफाई और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। स्थानीय गीता देवी, गुड़िया देवी, रेखा देवी, सोनिया देवी कहा है कि नगर निगम चुनाव के समय जनप्रतिनिधि शहर के विकास को लेकर बड़े बड़े रोडमैप तैयार कर जनता के बीच आते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद तैयार रोडमैप धरातल पर कहीं नजर नहीं आता। हल्की बारिश होने पर मोहल्लेवासियों को जलजमाव की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मानसून में सड़कों पर पैदल आवागवन करना भी मुश्किल हो जाता है, बाइक से निकलने पर गिरने का खतरा बना रहता है। कई बार सड़क पर जलजमाव से गड्ढे नजर नहीं आते और वहां उस गढ्ढे में फंसकर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। इतना ही सड़क पर महीनों तक गंदे पानी के जमाव से उत्पन्न होने व...