बोकारो, जनवरी 20 -- वार्ड 23 का चहुंमुखी विकास का संकल्प: छितरमल फुसरो, प्रतिनिधि। फुसरो नगर पर्षद के वार्ड संख्या 23 से समाजसेवी छितरमल अग्रवाल को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई है। कहा गया कि वार्ड के लिए सक्रिय पार्षद होने से जनता की समस्याओं का समाधान होने में आसानी होती है। अग्रवाल पहले से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर सम्मिलित होते रहे हैं। वहीं छितरमल अग्रवाल ने कहा कि प्रत्याशी बनाकर मुझे जो स्नेह दिया है मैं आभार व्यक्त करता हूं तथा विश्वास दिलाता हूं कि वार्ड की जनता के परामर्श के अनुरूप कार्य करूंगा। पानी, बिजली व सफाई के लिए नियमित प्रयासरत रहूंगा। स्थानीय जनप्रतिनिधिगण से मिलकर वार्ड का चहुमुंखी विकास करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। जगदीश मुनका, सुरेश खेमका, अमर चांडक, पवन अग्रवाल, शंभू यादव, नागेन्द्र सिंह, राजेश राठी, चि...