भभुआ, अगस्त 26 -- रास्ते से आने-जाने में राहगीरों व स्कूल जाने में बच्चों को रही परेशानी जाम नाली की सफाई नहीं कराए जाने से उत्पन्न हो रही है यह समस्या (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के वार्ड 18 में जानेवाली सड़क टूट गई है। गिट्टी उखड़कर गड्ढा बन गया है। नाली जाम है। इसका गंदा पानी ओवरफ्लो कर सड़क में बने गड्ढे में जमा हो रहा है। इस स्थल पर जलजमाव के कारण आने-जाने के लिए जगह कम बची है। जब वाहन आते-जाते हैं तब उसके टायर के दबाव से गंदे पानी के छींटे राहगीरों के कपड़ों पर पड़ते हैं। इस दौरान वाहन चालक और राहगीरों के बीच बहस भी होती है। इस पथ के निवासी गजेंद्र पटेल व राजेश तिवारी ने बताया कि इसी पथ से नगर परिषद के मुख्य पार्षद आते-जाते हैं। उनकी नजर इस समस्या पर रोज पड़ती है। उन्हें चाहिए कि जिस स्थल पर सड़क में गड्ढे बन गए हैं, वहां ईंट...