मधुबनी, अगस्त 25 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 का पासवान मोहल्ला आज भी उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्षों बीत जाने के बाद भी यहां के लोगों को पेयजल, नाला निर्माण, सड़क मरम्मत, साफ-सफाई और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। मोहल्ले के लोग प्रधानमंत्री आवास जैसी केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं से भी कोसो दूर हैं। उनका कहना है कि निगम क्षेत्र में शामिल होने के बाद विकास की उम्मीदें जगी थीं, लेकिन अब तक केवल निराशा हाथ लगी है। स्थानीय बुजुर्गों ने बताया कि जब यह इलाका पंचायत के अधीन था तब तत्कालीन मुखिया के प्रयास से मोहल्ले में एक सड़क का निर्माण हुआ था। नगर निगम में शामिल होने के बाद से अब तक किसी भी तरह का विकास कार्य यहां नहीं हुआ। न तो सड़क की मरम्मत हुई और न ही नाला निर्माण। फलस्वर...