चतरा, दिसम्बर 28 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा नगर परिषद में 22 वार्ड हैं, जिसमें वार्ड नंबर 14 एक ऐसा वर्ड है, जो अति पिछड़े वार्डों में से एक है। इस वार्ड में कुल 2 बूथ हैं, 452 और 453, जिसमें बूथ नंबर 452 में कुल मतदाताओं संख्या 923 है। इसमें महिला 471 और पुरुष मतदाता 446 है। वार्ड परिषद द्वारा इस वार्ड में 5 वर्ष में उतना विकास का काम नहीं कराया गया जितना वार्ड के लोगों ने सोचा था। छोटी-छोटी गली और नाली व सड़कें जरूर बनी है, लेकिन आज भी अधिकतर नालियां और सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है। वार्ड का मुख्य सड़क और नाली काफी जर्जर स्थिति में विगत 15 वर्ष से जस का तस पड़ा है। वार्ड में पानी का पाइप और रसोई गैस का पाइप बिछाने के चक्कर में जो भी कुछ अच्छी सड़कें थी उन सड़कों को भी खराब कर दिया गया है। पाइप बिछाने वाली कंपनी गड्ढा खोदने के बाद पाइप डालकर जैसे त...