नवादा, जनवरी 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर तेजी से विस्तार कर रहा है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं, विशेषकर सड़कों की हालत प्रशासन के दावों और धरातल की हकीकत के बीच के अंतर को स्पष्ट करती है। शहर के वार्ड नंबर 13 के अंतर्गत आने वाला मिर्जापुर-ननौरा मुख्य मार्ग इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण है। यह मार्ग न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण जीवन रेखा है। लेकिन नवादा नगर परिषद और संबंधित विभाग द्वारा इस ओर ध्यान न दिया जाना स्थानीय लोगों में रोष का कारण है। मिर्जापुर-ननौरा मार्ग का यह हिस्सा शहर के यातायात दबाव को कम करने के लिए भी महत्वपूर्ण है। यदि इस सड़क का पुननिर्माण जल्द नहीं कराया गया, तो यह न केवल आवागमन को बाधित करेगा बल्कि नवादा की शहरी व्यवस्था पर एक बड़ा धब्बा बना र...