भागलपुर, सितम्बर 16 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर निगम वार्ड 12 स्थित बुधिया गेस्ट हाउस के सामने वाली गली में नल जल योजना का पाइप फटने से हरदिन हजारो लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। गली में जलजमाव होने से स्थानीय लोगों को एनएच 80 मुख्य सड़क पर जाने में काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो हर घर नल-जल योजना के तहत बिछायी गयी पाइपलाइन में विभाग के अधिकारियों और संवेदक ने लापरवाही की है। सड़क के अंदर पाइप नहीं डाले जाने से गाड़ियों के दबाव से कई जगह पाइप टूट फट गया है। पाइप फटने से सड़क पर हमेशा पानी बहता रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...