मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम वार्ड स्तर पर सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर नगर आयुक्त ऋतुराज प्रताप सिंह ने सफाई शाखा से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की है। अगले सप्ताह अभियान की शुरुआत हो सकती है। इसके तहत वार्ड स्तर पर गंदगी, कचरा उठाव में देरी व अन्य समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। अधिकारियों की टीम के साथ नगर आयुक्त विभिन्न इलाकों में निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को परख रहे हैं। इस क्रम में पब्लिक, वार्ड पार्षद, व्यवसायी आदि से फीडबैक भी लिए जा रहे हैं। दरअसल, आने वाले दिनों में शहर में कचरा प्रबंधन को लेकर कई स्तरों पर काम होंगे। घर-घर कचरा वर्गीकरण के अलावा उसके निस्तारण को लेकर विभिन्न तरह के तकनीकी इंतजाम किए जाने हैं। इसमें सिटीज 2.0 के फंड से भी सीएंड...