पटना, जून 16 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास राज्य के सभी जिलों के प्रत्येक वार्ड, पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय में होगा। वहीं, जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों जैसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य उपकेंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल एवं जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम होंगे। श्री पांडेय ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राष्ट्रीय आयुष मिशन, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के स्लोगन 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की थीम पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियां होंगी। राज्य के आश्रय गृह, बाल सुधार गृह, जेल, सुरक्षित स्थल एवं सभी पंचायत ...