भभुआ, जनवरी 21 -- व्यापार मंडल भवन के पास जलजमाव से राहगीर परेशान, नप पर अनदेखी का आरोप स्थायी समाधान की मांग, बोले लोग-कई सालों से वह इसी हाल में काट रहे हैं जिंदगी (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के वार्ड सात में व्यापार मंडल भवन के पास नाला जाम है। उसका गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे राहगीरों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। दुपहिया और चारपहिया वाहनों के पार करते समय गंदे पानी के छींटे राहगीरों के कपड़ों पर पड़ते हैं। इससे न केवल असुविधा हो रही है, बल्कि संक्रमण और फिसलन का खतरा भी बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। चाय दुकान पर बैठे रामप्रवेश सिंह, सीताराम तिवारी, विष्णु प्रजापति और शंभू शंकर दुबे ने बताया कि सालोंभर यह समस्या बनी रहती है। कभी व्यापार मंडल भवन के पास नाला जाम होकर पानी सड़क पर बहता है तो ...