भागलपुर, दिसम्बर 30 -- नगर परिषद वार्ड 14 में सोमवार को वार्ड सभा का आयोजन हुआ। हनुमान मंदिर, बाईपास रोड में आयोजित इस ग्राम सभा में राहुल नगर, लीची बगान, बाईपास रोड के नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर लंबित पड़े आवश्यक समस्याओं को रखा तथा सड़क युक्त पुरानी गलियों के बीच में नाला का निर्माण और नई गलियों में सड़क एवं नाला का निर्माण अभिलंब कराने हेतु लगभग 22 योजनाओं को सभा पंजी में सूचीबद्ध किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत, टैक्स दरोगा गोपाल झा, वार्ड प्रतिनिधि सन्नी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...