लखीसराय, जुलाई 9 -- कजरा,एक संवाददाता। नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र के बुधौली बनकर पंचायत में एक मुखिया प्रतिनिधि द्वारा अपने ही वार्ड सदस्य के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़ित वार्ड सदस्य कन्हैया कुमार के लिखित आवेदन पर स्थानीय कजरा थाना में मामला दर्ज किया गया है। दिए हुए आवेदन में पीड़ित वार्ड सदस्य सह लय गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ संतोष सिंह द्वारा आरोप लगाया गया है कि वह बुधौली बधकर पंचायत में व्यापक रूप से व्याप्त अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी मामले का संज्ञान लेते हुए डीआरडीए के डायरेक्टर की अगुवाई में एक जांच टीम गठित कर दी। मंगलवार को जांच टीम पंचायत के चंपानगर गांव जांच के लिए पहुंची। जांचोपरान्त जांच टीम की गाड़ी जब लौटने लगी तो पीड़ित भी अपनी स्कूटी प...