लातेहार, सितम्बर 13 -- लातेहार,प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान तथा पेसा कानून की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ मनोज तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग से जुड़े मास्टर ट्रेनर अनूप तिवारी, जिला समन्वयक दीपक कुमार चौहान, मास्टर ट्रेनर विनीता कुमारी तथा सुमन कुमारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान पंचायत स्तर पर स्वशासन, ग्राम सभा की भूमिका, पारदर्शिता व जवाबदेही, तथा पेसा कानून के तहत ग्रामसभा के अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि पेसा कानून आदिवासी क्षेत्रों में ग्रामसभा को विशेष अधिकार देता है, जिससे वे अपने संसाधनों और परंपराओं की रक्षा कर सके...