लातेहार, जनवरी 15 -- लातेहार प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 में अवस्थित सामुदायिक केंद्र की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। भवन का प्लास्टर टूटकर गिर रहा है, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि इसी सामुदायिक केंद्र में वार्ड स्तर की बैठकों, चर्चा-परिचर्चा तथा मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य संपन्न कराए जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सामुदायिक भवन की मरम्मती को लेकर कई बार नगर पंचायत के पदाधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वार्ड के निवासियों ने सुझाव दिया है कि यदि औरंगा नदी से याकूब मियां के घर होते हुए पंपुकल तक पीसीसी सड़क तथा नदी पर पुल का निर्माण कराया जाए, तो वार्ड 6 तुपु हेसला गांव से सीधे और आसानी से जुड़ जाएगा। इससे लोगों को रेलवे ...