बक्सर, जून 12 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर पालिका उपचुनाव के नामांकन वापसी के आखिरी दिन यानी गुरूवार को वार्ड 20 के पार्षद पद के लिए एक महिला उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। दरअसल, वार्ड 20 के पार्षद पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने वाली महिला रेनू देवी ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है। वहीं मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन करने वाले किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया है। इस तरह से अब नप उपचुनाव के लिए चुनावी रण में कूदने वालों में उप मुख्य पार्षद पद के लिए कुल 06 और वार्ड 20 के वार्ड पार्षद पद के लिए कुल 03 अभ्यर्थी रह गए हैं। इस तरह से दोनों पदों के लिए कुल 09 महिला उम्मीदवारों को आज यानी शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा। वहीं नप उपचुनाव आगामी 28 जून को तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...