मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मानसून से पहले वार्ड स्तरीय समस्याओं के निदान को लेकर मंगलवार को अंचल पांच व छह में हुई बैठक में पार्षदों ने बिना स्लैब वाले खुले नाले का मुद्दा उठाया। कहा कि इससे हर समय खतरा रहता है। अक्सर हादसे होते हैं। साथ ही नालों के ऊपर लंबी दूरी तक कंक्रीट की ढलाई से सफाई में बाधा आती है। जलजमाव की समस्या है। इस पर नगर आयुक्त ने खुले नाले पर स्लैब रखने के साथ ही मानसून से पहले शत-प्रतिशत नालों की उड़ाही का काम पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। पार्षदों ने नाले व कल्वर्ट के उचित जुड़ाव, जलजमाव और स्ट्रीट लाइट की लचर व्यवस्था की भी जानकारी दी। बैठक में वार्ड पार्षद अर्चना पंडित, मो. इकबाल हुसैन, पुनीता देवी, अमित कुमार, मधु विजेता, मो. हसन, सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल, सहायक स्वच्छता पदाधिका...